Avengers 4 Story Leaked


दोस्तों, Avengers 4 की एक स्टोरी लीक हो चुकी है मुझे पता नहीं ये सही है या नहीं लेकिन इस स्टोरी में काफी दम है और इसलिए आज हम इस स्टोरी का पार्ट प्रथम सामने लेकर आये हैं, तो चलिए देखते हैं कि आखिर इस स्टोरी में क्या है.
pinterest.com

इस स्टोरी को सुनते हीं आप आयरन मैन के फैन बन जाओगे जैसा कि हम जानते हैं कि टोनी स्टार्क यानी हमारे आयरन मैन Avengers 4 मूवी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं तो ये बात बिलकुल सही है और आज मैं जिस स्टोरी के बारे में बात कर रहा हूँ वो है, जैसा की हमने Avengers Infinity War मूवी में अवेंजर्स को wakanda में baattle करते हुए देखा है और वहीँ thanos को चुटकी बजाकर आधे यूनिवर्स को ख़त्म करते हुए देखा है और Avengers 4 की भी स्टोरी यहीं से शुरू होती है. जब सारे सुपरहिरोज thanos के चुटकी बजाने के बाद परेशान होते हैं और उसी battleground में बैठे होते हैं तभी उनके सामने एक स्पसशिप उतरती है और उसमें आयरन मैन और नेबुला बाहर आती है और आयरन मैन तभी काफी गुस्से में होता है और बिना किसी से बात किये वो आगे बढ़ता है.

आयरन मैन आगे बढ़ते हुए कहता है कि विज़न के लिए एक लैब तैयार करो तभी सभी उनसे पूछने लगते है, लेकिन थोर समझ जाता है कि टोनी के दिमाग में कोई प्लान है इसलिए वो विज़न को लेकर एक लैब पहुँच जाता है और तभी बैनर उसे सूरी के बताये हुए आईडिया देता है लेकिन आयरन मैन एक हीं झटके में उसे गलत बताता है इससे सूरी तो बहुत तकलीफ होती है. तब आयरन मैन विज़न के AI सिस्टम को ठीक करता है और उसे अपनी सारे यादाश्त वापस मिल जाता है.
hdqwalls.com

इस सबके बाद आयरन मैन फ्राइडे से कहता है कि मुझे 18A, 18B, 10B और 15A के कन्टेन्ट भेज दो और तब हमें पता चलता है कि 18बी निकलता है आयरन मैन का नया शूट, 10बी है कैप्टेन की नयी शील्ड, 15ए होती है नयी वार मशीन शूट और 18ए निकला है एक आर्क रिएक्टर और इन सबका कहाँ उपयोग किया गया है वो जानने के लिए मेरे अगले आर्टिकल का इन्तजार करें जो कल आएगा. अगर आप ये सोंच रहें है कि आर्क रिएक्टर टोनी में अपने सीने पर लगाया है तो आप गलत हो.
cults3d.com

अवेंजर्स 4 की ये स्टोरी लीक होने के साथ हीं सारे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,तो चलिए देखते हैं कि आगे की लीक स्टोरी क्या है- जब टोनी स्टार्क ने फ्राइडे से कहा था कि 18ए, 18बी, 10बी और 15ए के कंटेंट्स भेजो तो हमें देखा कि 18बी निकलता है आयरन मैन का नया शूट, 10बी निकलता है कप्तैन अमेरिका का नया शील्ड, 15ए होती है वार मशीन का नया शूट और 18ए होता है एक आर्क रिएक्टर और मैंने कहा था कि अगर आप सोच रहें हैं कि आयरन मैन ने उस आर्क रिएक्टर को अपने सीने पर लगाया तो आप गलत हो आज आप जानोगे कि उस आर्क रिएक्टर को आयरन मैन ने कहा लगाया है.


दरअसल आयरन मैन ने उस आर्क रिएक्टर को विज़न के माइंड के जगह पर प्रयोग किया और उससे विज़न की ताकत उतनी हो गयी जितनी उसके सर पर माइंड स्टोन लगने पर थी और कैप्टेन को नयी शील्ड देते हुए कहता है कि ये तुम्हारे काम आएगी. जब विज़न की सारी यादाश्त वापस आ गयी तब उसने Wanda के बारे में पुछा तो किसी में उस बुरी खबर सुनाने की हिम्मत नहीं थी तब कैप्टेन उसे बताता है कि असल में wakanda battle में क्या हुआ था.
cnet.com
ये सब हो जाने के बाद आयरन मैन उन सारे अवेंजर्स को वापस कैसे लाया जाये उसके बारे में बात करने लगता है तो नेबूला ने उसे बताती है कि अगर हम thanos से सौल स्टोन ले लेते हैं तो शायद उन सबको फिर से वापस लाया जा सकता है. ये सारी बात सुनकर राकेट बड़े उदास स्वर में पूछता है उस thanos से वापस लायेगा कौन? इस बात पर टोनी स्टार्क कहता है कि मुझे स्पेस में कोई मिला था अब तो आपलोग जान हीं गए होंगे कि मैं किसके बारे में बातें कर रह हूँ यानी टोनी स्टार्क कैप्टेन मार्वल से पहले हीं मिल चूका है.

Previous
Next Post »