The facts about Professor Hulk you should know
Who is Professor Hulk/प्रोफेसर हल्क कौन हैं? :
प्रोफेसर हल्क एक हल्क और डॉक्टर बैनर का combination के बाद बनने वाला character है और इस कारण ये Thanos के बराबर और उसको एक जोरदार टक्कर देने वाला character है जो मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तरफ से आने वाली अवेंजर्स की अगली untitled मूवी यानी Avengers 4 के लिए एक important किरदार साबित हो सकता है। इस मूवी में इस कैरेक्टर के कारण एक नयीं कहानी बनाई जा सकती है और इस मूवी में अगर प्रोफेसर हल्क की एंट्री हुई तो अगली मूवी में धमाका होना पक्का है और हो सकता है ये मूवी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का रिकॉर्ड दे।प्रोफेसर हल्क के योग्यताएं:
प्रोफेसर हल्क अपने हुनर का यानी डॉक्टर बैनर और हल्क की कॉम्बिनेशन में जब एक साथ हो जाती है तो वह यानी प्रोफेसर हल्क समय समय पर अपनी हल्क और डॉ. बैनर दोनों की योग्यताओं को सोच समझ सकता है और उसे अपने अनुसार प्रयोग कर सकता है और यही समझ और उसका उपयोग हीं उसे प्रोफेसर हल्क की पहचान देती है।आने वाली Avengers 4 मूवी पर प्रोफेसर हल्क का प्रभाव:
प्रोफेसर हल्क के कारण ये मूवी इसलिए सुपर हिट साबित हो सकती है क्योंकि कई ऐसी फिल्में हैं जिसका पहला पार्ट हिट है और उसमें कोई रहस्य है तो वह मूवी जरूर सुपरहिट साबित होती है।उदाहरण के तौर पर बाहुबली मूवी का पहला पार्ट जब रिलीज किया गया था तब उस मूवी को लगभग डेढ़ साल लोगों ने देखा और उस मूवी को सुपरहिट बनाया और इसी कारण जब उस मूवी का दूसरा पार्ट आया तो उसने तो उस मूवी सीरीज की पहली मूवी का रिकॉर्ड तो तोड़ा हैं लेकिन उस मूवी की कमाई से लगभग दस गुना अधिक कमाई किया था और बॉक्स आफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी साबित हुई थी।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आयी हो तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं और इससे आपको सुपरहीरो से related सभी खबरें मिलती रहेगी। धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon