Captain America Worthy or Unworthy, if Unworthy then How


आज हम Avengers Age of Ultron मूवी के कुछ सीन के बारे में बातें करेंगे और ये बातें कैप्टेन अमेरिका से सम्बंधित है. इस आर्टिकल को पढने से पहले आपसे एक गुजारिश है कि अगर आपने हमें यूसी मीडिया को फॉलो नहीं किया है तो आप जरूर फॉलो करें क्योंकि इस मीडिया अकाउंट पर सुपरहीरोज के बारे में हर तरह के फैन थ्योरी और न्यूज़ आते रहते हैं.

ये आर्टिकल जब आप पढ़ रहें हो तो आपने Avengers Age of Ultron मूवी देखी हीं होगी. इस मूवी के एक सीन में जब पार्टी चल रही होती है तब वहाँ थोर कहता है कि जो भी उसके हथौरे के उठा ले तो उसे हीं एसगार्ड का रजा बना दिया जाता है. इस बात पर सब ने उस हथौरे को उठाने का प्रयास किया लेकिन किसी से वह हथौरे नहीं उठता है अब उस हथौरे को कैप्टेन अमेरिका आते हैं और सारे अवेंजर्स में वो अकेला हीं था जो थोर के हैमर को हिला पाया था. आज इस आर्टिकल में उसी सीन के बारे में आप पढेंगे.

आखिर कैसे कैप्टेन अमेरिका थोर के हैमर को कैसे हिला सका क्या वो worthy था अगर worthy था तो उन्होंने हैमर को पूरा क्यों नहीं उठाया था? इस बात को लेकर एक फैन थ्योरी चल रही है और वो है कैप्टेन अमेरिका ने जब थोर के हैमर को उठाने के लिया गया तो उसने पहले हीं आंक लिया था कि ये हैमर मैं उठा सकता हूँ, लेकिन उन्होंने अपने worthy होने के बात को दूसरों से छुपाना चाहता था, इसलीये उन्होंने हैमर को हिला कर छोड़ दिया था. इस बात के बारे में जब बात कॉमिकबुक से लिया जाय तो कॉमिकबुक में कैप्टेन अमेरिका थोर के हैमर को कई बार उठा चुका है.
कैप्टेन अमेरिका के unworthy होने का भी एक फैन थ्योरी सामने आई है जिसके अनुसार कैप्टेन एक unworthy इंसान साबित किया गया है और वो है कि The Avengers के लड़ाई के जीत के बाद वो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे जिससे क़ानून के नियमों का उलंघन होता है और इसी कारण से कैप्टेन अमेरिका एक unworthy इंसान साबित होता है.

आखिर में ये तो पक्का है कि इस बात के बारे में फ्यूचर के MCU मूवी में ज़रूर बात किया जाएगा. धन्यवाद.     


Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng