Movie: Gold
Hey Readers, इस आर्टिकल में आप जानेंगे अक्षय कुमार की एक धमाके
दार मूवी के बारे में जो जल्द हीं रिलीज़ होने वाली है और ऐसा लग रहा कि ये मूवी
अक्षय कुमार की आनेवाली मूवी Robot 2.0 से भी पहले रिलीज़ हो
सकती है.
अक्षय कुमार की आनेवाली मूवी का नाम है ‘गोल्ड’ और इस मूवी
का निर्देशन कर रही है Reema Kagti और इस मूवी के प्रोड्यूसर
हैं रीतेश सिधवानी और फरहान अख्तर. ये मूवी एक ऐतिहासिक घटना के आधारित होगी और इस
मूवी को एक स्पोर्ट्स फिल्म की तरह प्रेजेंट किया जा सकता है क्योंकि ये मूवी एक Historical Period Sports Film है.
इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ मौनी राय, कुणाल कपूर
और अमित शाह को कास्ट किया गया है और इस मूवी में अक्षय कुमार और मौनी रॉय लीड रोल
में नजर आने वाली हैं.
इस मूवी को यानी फिल्म ‘गोल्ड’ को हमारे राष्ट्रीय त्यौहार
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2018 को रिलीज़ किया जाएगा. इस मूवी की रिलीज़ की
तिथि देखकर ऐसा लगता है कि ये मूवी अक्षय कुमार और सर रजनीकांत के मूवी Robot 2.0 के पहले हीं रिलीज़ किया जायेगा और एक खास बात
इस मूवी यानी Robot 2.0 को रिलीज़ होने में इतना
समय इसलिए लग रहा है क्योंकि ये एक बड़ी बजट वाली मूवी है.
अब अक्षय कुमार की दो और फ़िल्में आनेवाली है और उन दोनों
मूवी के बारे में आपको जल्द हैं एक आर्टिकल देखने को मिलेगा.
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो आप हमें फॉलो कर सकते
हैं. धयवाद.
ConversionConversion EmoticonEmoticon