Why death of Spiderman is different from others


जानिये Spiderman की death इतनी अलग क्यों थी


दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि Avengers: Infinity War में जैसे और सारे सुपर हीरो की death हुयी थी वैसी death Spiderman की क्यों नहीं हुयी थी और मार्वल ने इसे इतना स्पेशल क्यों दिखाया? और आप इसी प्रश्न का उत्तर इस आर्टिकल में जानेंगे.

हम जानते हैं कि Avengers: Infinity War में बहुत सुपर हीरो की death हुयी थी लेकिन Spider man की death ने सभी मार्वल फैन्स को मानो रूला हीं दिया और इस मूवी में जब कोई सुपर हीरो मरने लगता है तब उसे पता चलता है कि वह dematerialize हो रहा है. एक तरफ सारे सुपर हीरो जिसे आधे मरने के बाद पता चलता है कि वो मर रहा है वहीँ दूसरी तरफ Spiderman को पहले हैं पता चल जाता है कि उसके साथ कुछ होने वाला है और ऐसा क्यों हुआ इस आर्टिकल में वही बातें दी गयी है, तो चलिए जानते हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान जब Russo Brothers से प्रश्न किया गया था और पूछा गया था तब उन्होंने ये उत्तर दिया कि जब Spiderman की मूवी Spiderman homecoming रिलीज़ हुयी थी और उस मूवी में मार्वल फैन्स ने जब Spiderman की Spider Sense को नहीं देखा था और उस समय ये चर्चा जोर की चल रही थी इसलिए Avengers: Infinity War में ये कई जगहों पर देखने को मिला है जैसे, Spiderman के स्कूल बस में जब Thanos की शिप पृथ्वी पर आती है और जब Titan ग्रह पर जब Drax के द्वारा एक बम का गोला फेंका था तब Spiderman ने कहा था कि ‘कुछ तो आ रहा है’. ठीक इसी तरह Spiderman ने अपनी death के बारे में अपने Spidey Sense से पहले हीं महसूस कर लिया था और इसलिए जब वो मरने लगता है तो Ironman से इतनी बातें कह सकता है और अंत में सॉरी भी कहता है.

इन बातों से पता चलता है कि मार्वल अपनी मूवी को बेस्ट मूवी बनाने के लिए इतनी छोटी बातें तक नहीं भूलता है इसलिए मार्वल की मूवी सुपरहिट होती है.   

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng