विज़न का नया माइंड स्टोन 22August
इस आर्टिकल के अनुसार आप पहले मार्वल की इस साल
आयी मूवी Avengers Infinity War मूवी देखि होनी चाहिए तब
आप इस आर्टिकल को अच्छे से समझ सकते हैं.
जहाँ तक मुझे लगता है कि Avengers Infinity War मूवी में अगर किसी की किस्मत सबसे ख़राब थी तो वो है Vision
की और इस मूवी में उसे दो बार मरना पड़ा और पूरी मूवी में ये इतना कमजोर दिखाया गया
कि मानो इसमें कोई पॉवर हीं नहीं हो मार्वल ने मूवी के तो सारे सीन ठीक बनाया
लेकिन उन्होंने Vision के साथ जो सीन शूट किये उससे एक इनफिनिटी स्टोन की पॉवर का
मतलब हीं बदल गया. जैसा की हमने देखा था कई जब उसकी बॉडी की संरचनात्मक किया के
दौरान Ultron ने उसके सर पर माइंड स्टोन रखा था तो इस पॉवर के चलते वो काफी
पावरफुल हो गया था, लेकिन Avengers Infinity War मूवी में उसे इतना कमजोर
बताया गया कि मानो वो एक साधारण सा इंसान है.
![]() |
hdqwalls.com |
Avengers Infinity War में विज़न के दो बार मारे
जाने का कारण सिर्फ एक है और वो है, मार्वल ने पहले हीं निर्णय ले लिया था कि विज़न
को कमजोर दिखया जाय. इस मूवी में जब वो मारा गया तो अब यानी Avengers 4 मूवी में
जब टोनी स्टार्क उसे ठीक करेंगे तब उसे एक नया माइंड स्टोन की जरूरत होगी. जैसा कि
आप जानते हैं कि टोनी स्टार्क को ये बात पता थी कि कभी न कभी thanos नाम के खतरे
से उसका पल्ला जरूर पड़ेगा और उसने पहले से हीं सारी तैयारी कर रखी थी और इस बार जब
वो विज़न को ठीक करेगा तो उसके लिए एक नया माइंड स्टोन तो नहीं लेकिन उतना हीं
पावरफुल एक आर्क रिएक्टर देता है वो उसक नाम होता है 18ए जैसा कि स्पाइडर मैन के
आयरन स्पाइडर शूट का नाम होता है 17ए.
इस आर्क रिएक्टर का पॉवर की तुलना माइंड स्टोन
से कर सकते है क्योंकि एक लीक स्टोरी से पता चला है कि ये आर्क रिएक्टर माइंड
स्टोन जितना हीं पावरफुल है और इसके लगते हीं विज़न में एक नई ताकत दौड़ने लगती है
वो विज़न पहले जितना पावरफुल हो जाता है. इसका मतलब टोनी स्टार्क भी एक इनफिनिटी
एनर्जी सोर्स बना कर एक इनफिनिटी स्टोन बना डाला है.
अगर आप Avengers 4 की लीक स्टोरी के
बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को आप पढ़ सकते हैं और मुझे
उम्मीद है कि आपको ये जरूर पसंद आयेगी.
ConversionConversion EmoticonEmoticon