What will happen when Nagraj comics make a film or started to making films in HINDI


जानिये क्या होगा जब नागराज Comics का फिल्म बनाया जाए ?


दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि अगर नागराज Comics के सभी पात्र को फिल्मों में लाया जाए या फिर उन पत्रों के ऊपर फिल्म बनायी जाए तो दर्शकों का इस फिल्म के बारे में क्या कहना होगा और क्या ये फिल्म marvel की तरह कमाई कर पाएगी? इसी के बारे में इस आर्टिकल में सारी बातें कही गयी है.

जैसे की हम जानते हैं कि नागराज एक Comic का Character है और ये Comics राज कॉमिक की तरफ से आता है और इनकी Comics भारत में काफी लोकप्रिय है और इसके कुछ Super Human जैसे Super Commando Dhruv जैसे लोकप्रिय Character भी हैं. इस Comic को भारत का Marvel Comics भी कहा जाता है.

अगर भविष्य में Raj Comics के Characters पर कभी भी फिल्म आई और उसमें Marvel के फिल्मों की तरह हीं Action और कुछ चकित कर देने वाली घटना दिखाई गयी तो ये फ़िल्में काफी हीं लोकप्रिय साबित हो सकती है. ये फिल्म कहीं चले न चले लेकिन इस फिल्म को भारत में तो चलना हीं चलना हैं. जैसे कि Avengers: Infinity War ने India में कुल कमाई लगभग 200 करोड़ की हुयी है ठीक उसी तरह Raj Comics के फिल्मे भी चलेंगे और India को भी marvel की तरह superheroes की आवश्यकता है.

Raj Comics के फ़िल्में लगभग सभी जगह चलेंगे और जब Baahubali 2 मूवी इतनी चली तो जरा सोचो अगर भारतीय Superheroes के फिल्मे आयीं तो लगभग आसपास के देशों जैसे, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, और थाईलैंड जैसे देशों में अवश्य चलेंगी और अगर इस इन फिल्मों की Visual Effects अच्छी होगी तो ये फिल्म Marvel की मूवी की तरह हीं चलेंगे और ये फ़िल्में काफी अच्छी कमाई कर सकता है.

इस आर्टिकल में बताई गयी बाते ‘MoviXplain टीम के संभवनाओं के अनुसार लिखी गयी है और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो आप MoviXplain’ को Follow कर सकते हैं. धन्यवाद.


Previous
Next Post »