Who will play role of Captain Marvel or Carol Danvers in HINDI


जानिये Captain Marvel मूवी में कौन करेंगे Captain Marvel का रोल Play


दोस्तों, इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Marvel की आनेवाली मूवी Captain Marvel में कौन Captain Marvel का रोल रोल play करेंगे और साथ-साथ ये भी जानेंगे कि कौन-कौन से Actors इस मूवी में रोल play करने वाले हैं.  

Credit: Marvel
Avengers: Infinity War मूवी भारत में रिलीज़ हुए लगभग एक सप्ताह बीत चुके हैं और इस बार Marvel ने एक अच्छी मूवी रिलीज़ किया जो कि दर्शकों को Comedy और Action के साथ-साथ हमें रुलाकर हमारे दिल तोड़ गया.

 सच कह रहा हूँ जब हमारे टीम ने इस मूवी को देखा तो हमारा मन टिकट के दस गुने पैसे लगाकर भी हमें इस Avengers: Infinity War मूवी का अगला पार्ट मतलब Avengers 4 को उसी दिन देखने को मन कर रहा था और हमलोग कह रहे थे कि कब हमें Hulk का वो सीन देखेंगे जिसमें Hulk हमें Thanos को फोड़ते हुए देखेंगे. Hulk शायद इस मूवी में इसलिए Thanos को फोड़ते हुए नहीं दिखा क्योंकि Captain Marvel को आने वाली Avengers 4 मूवी में शामिल करना था.

Marvel के अनुसार इस मूवी को 8 मार्च 2019 में रिलीज़ किया जाएगा और Brie Larson इस मूवी में Carol Danvers और Captain Marvel के रोल play करते हुए नजर आयेंगे. Captain Marvel मूवी की कहानी Iron Man मूवी जो कि Avengers की नींव माने जाते हैं उससे पहले की हीं Superhero पर आधारित कहानी होगी और इस मूवी में हमें Nick Fury और Agent Coulson भी young हीं नजर आयेंगे.
Pic Credit: Marvel  
इस मूवी में रिलीज़ होने के बाद शायद Avengers 4 मूवी की रिलीज़ होने की तिथि फिर से निआली जायेगी.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसका अगला आर्टिकल पोस्ट करने में मुझे ख़ुशी होगी और आपको ये पसंद आप इस आर्टिकल को लाइक कर हमें बता सकते हैं.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो “MoviXplain” को फॉलो कर सकते हैं इसी तरह के तथ्यों के बारे में जानने के लिए, क्योंकि ये “MoviXplain” है. धन्यवाद.



Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng