How Groot lifted Stormbreaker ? Is it possible? In HINDI


जानिये Thor का Storm Breaker कैसे उठाया Groot ने

दोस्तों, इस आर्टिकल में Groot का Stormbreaker उठाने का कारण बताया गया है और हम जब जानते हैं कि Thor का hammer यानी Mjolnir को कोई भी नहीं उठा पाया था जैसे कि हमें Avengers: Age of Ultron में दिखाया जा चूका है, जिसमें खुद Thor उस hammer को उठाने वाले की योग्यता के बारे में बातें कहता है, लेकिन Avengers: Infinity War में Groot को Stormbreaker को उठाना Marvel फैन्स को परेशान कर दिया तो चलिए इसके बारे में बातें करते हैं.

Thor के Stormbreaker को Groot के द्वारा उठाये जाने के बारे में तीन Theories हैं.
पहला Thor का Stormbreaker को Groot ने इसलिए उठा सका क्योंकि वो अभी बना नहीं था और जाहिर है अगर कोई हथियार शक्तिशाली होती है तो वो बनाये जाने के बाद और पूरा होने के बाद होती है. जब Groot ने Stormbreaker को उठाया था तब तक वो अधुरा हीं था और Groot के हाथ का हैंडल बनने के बाद हीं वो Stormbreaker पूरा हुआ था.

Avengers: Age of Ultron में जब Vision ने Thor के Hammer को जब उठाया था उससे पहले Thor ने कहा था कि, जिसमे कोई बुराई नहीं हो और जो इस Hammer के योग्य हो वही इसे उठा सकता है और जब Vision ने उसे उठाया था तब उसे पैदा हुए कुछ समय हीं हुए थे, इसका मतलब Vision अभी बच्चा था और बच्चों में कोई बुराइयां नहीं होती है. ठीक उसी प्रकार Groot भी अभी बच्चा हीं था और इस Theory के अनुसार Groot के द्वारा Stormbreaker उठाया जा सका होगा.


अब सबसे आखरी Theory के अनुसार Thor के hammer को इसलिए कोई भी नहीं उठा सकता था क्योंकि उस पर Odin जो Thor के पिता हैं उसने Thor मूवी में उस hammer पर जादू चढ़ायी थी जिससे उसे कोई भी उसे उठा नहीं पता था और इस Theory के अनुसार और Stormbreaker पर कोई जादू न होने के कारण Groot उसे उठा सका और हो सकता कि सभी Avengers उसे उठा सके.

इस आर्टिकल में बताई गयी बाते ‘MoviXplain’ टीम के संभवनाओं के अनुसार लिखी गयी है और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो आप ‘MoviXplain’ को Follow कर सकते हैं. धन्यवाद.

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng