दोस्तों, इस आर्टिकल में DC के Upcoming मूवी के बारे में बताया गया है और इस मूवी में
कौन-कौन से किरदार होंगे और ये मूवी किस Superhero के बारे में होगी.
DC Comics का नाम सुनकर हमें एक हीं बात याद आती है और
वो है हमारे सबके प्यारे Superman, Batman और Wonder Woman. DC के पिछले मूवी में हमें तीन नए Superheroes देखने को मिले The Flash, Victor Stone और Aquaman. इस फिल्म के रिलीज़ होने से एक बात साफ़ हो गयी कि Superman जो पिछले मूवी में मर चुका था वो जीवित हुआ और हमारे सामने एक नयी बात सामने
आयी कि DC और भी मूवी बनाएगा जिसमे Superman को solo देखा जा सके.
DC ने हमें जो भी नए Superheroes के दर्शन कराये उसमें से सबसे कमाल के अभिनेता Jason Momoa जो की हमें Aquaman के रूप में नजर आये थे वो कामाल का था ओर उनकी Acting भी कमाल की थी और इस साल
भी उनकी एक solo मूवी आनेवाली है और वो होगी Aquaman.
इस मूवी के Director है James Wan और इनके अनुसार इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म को इसी वर्ष रिलीज़ की
जायेगी. इस फिल्म को 21 दिसम्बर को United State में और 14 दिसम्बर को United Kingdom में रिलीज़ किया जाएगा.
इस मूवी में Amber Heard और Nicole Kidman को भी रोल दिया गया है और मुझे उम्मीद है कि इस मूवी का इन्तेजार DC के फैन्स को बहुत हीं बेसब्री से हैं.
ConversionConversion EmoticonEmoticon