What is Code Red [ कोड रेड क्या है Avengers: Infinity War में ]


Avengers: Infinity War में दिखाए गए Code Red क्या है? 


दोस्तों, Avengers: Infinity War के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखाए गए आनेवाली मूवी के कुछ संकेत दिए गए हैं, जिसे Code Red कहकर बताया गया है और अगर आपने Avengers: Infinity War मूवी नहीं देखी है और आप इस मूवी को पूर्ण रूप से Entertain करना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल बंद कर सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में कुछ Spoilers भी हो सकते हैं तो एक बार फिर से Spoiler Alert.

Avengers: Infinity War के पोस्ट क्रेडिट सीन में स्कॉट लैन्ग के बारे में कहा गया है और उस उस सीन में Code Red के बारे में कहा गया है. इस सीन में जब मारिया हील और निक फ्यूरी कही सफ़र कर रहे होते हैं और तभी एक कार सामने से असंतुलन की अवस्था में इनके कार के आगे आकर रूक जाती है. कार के रूकने के बाद निक फ्यूरी के कार से बाहर निकल कर देखती है कि कार में कोई ड्राईवर नहीं है और तभी मरिया हील निक फ्यूरी को बताबी है कि कार में कोई नहीं है तब निक फ्यूरी उससे कहता है लैंग को कॉल करो. यह कहकर जब वह पीछे मुड़ता है तो एक हेलिकॉप्टर क्रेश होते हुए देखता है.

ये सब सीन के बाद निक फ्यूरी फिर से पीछे मुड़ता है तो उससे मरिया हील कहती है ‘निक’ यह कहकर मरिया हील Di-Materialized हो जाती है और फिर वहां मौजूद आस-पास के सभी लोग Di-Materialized हो जाते हैं.

तब निक फ्यूरी अपनी कार की तरफ बढ़ता है और कार का दरवाजा खोलकर एक डिवाइस निकलता है और वही डिवाइस Code Red होता है. जैसे हीं निक फ्यूरी उस डिवाइस को अपने कार से बाहर निकालता है तो वह भी Di-Materialized हो जाता है और इसी दौरान वह उस Code Red डिवाइस के बटन को प्रेस करता है. निक फ्यूरी के Di-Materialized होने के बाद वह डिवाइस एक्टिवेट हो जाती है और उसपर Captain Marvel का लोगो दिखता है जो कि Captain Marvel मूवी के आने को Confirm करता और साथ-साथ Ant-Man and the Wasp के आने को भी Confirm करता है और ये दोनों मूवी Avengers 4 के आने से पहले आएगी. इस तरह के और मनोरंजक मूवी के तथ्यों के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं .

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng