Upcoming Movies of Marvel 2018 Explained in Hindi


जानिए मार्वल के तरफ से आने वाली ये दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धूम

दोस्तों, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के हाल में हीं रिलीज़ हुयी Avengers Infinity War के बाद भी दर्शकों का मनोरंजन करने मार्वल की तरफ से दो मूवी लांच किये जायेंगे. ये दोनों फिल्मों में से एक Avengers के अगले फिल्म जो की 2019 में आएगी उसका एक मनोरंजक हिस्सा बनेगी.

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के तरफ से पहली फिल्म आएगी वो है Deadpool 2, चौंक गए न की ये मूवी मार्वल की कैसे हुयी. असल में ये कैरेक्टर मार्वल की हीं हैं और उन्होंने अपने इस सुपरहीरो के राइट्स को बेच रखा है और ये जिस भी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनायीं जाती है वे सभी मार्वल को क्रेडिट देते हैं, क्योंकि डेडपूल के मार्वल के बेटे है अथवा सुपरहीरो हैं.

 Deadpool की पहली मूवी जो की 2016 में रिलीज़ की गयी थी वह हमारे दर्शकों के बीच काफी पापुलर बनी रहीं साथ हीं साथ ये कैरेक्टर एक मनोरंजक कैरेक्टर होने के कारन भी काफी पोपुलर रही थी और इस कैरेक्टर की अगली मूवी Deadpool 2, 18 मई को लांच किया जाएगा. इस फिल्म में Deadpool के पुराने एक्टर हीं नजर आयेंगे.

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के तरफ से आने वाली दूसरी मूवी जो की है Ant-Man and the Wasp. ये फिल्म एक सुपरहीरो पर आधार पर बनी है जो है Ant-Man. इस फिल्म को 2015 में रिलीज़ की गयी थी जो की एक मनोरंजक कैरेक्टर पर बेस्ड फिल्म है और इस फिल्म में Paul Rudd ने एंटमैन का रोल किया है और साथ- साथ फिल्म Captain America: Civil War में भी वे एक दमदार और मनोरंजक तरीके से नजर आये थे और दर्शकों की दिल में विशेष जगह बना लिया है और इस सुपरहीरो के अगले फिल्म की इन्तजार बड़े बेसब्री से हो रही है. इस फिल्म को 6 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng