जानिये Dr. Banner क्यों नहीं बन पाया Hulk

जानिये Dr. Banner क्यों नहीं बन पाया Hulk  


दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि Avengers: Infinity War मूवी में Bruce Banner जब Hulk बनने की कोशिश कर रहा था तो वह Hulk क्यों नहीं बन पाया और हमेशा दुश्मनों को धुल चटाने वाला Hulk हार कैसे गया? इस आर्टिकल में यही बातें बताई गयी है.
अगर आपने ये मूवी देख ली होगी तो आपने देखा होगा कि मूवी के शुरुआत होने से अंत तक पृथ्वी पर Bruce Banner ने Hulk बनने की बहुत कोशिश करता है लेकिन बन नहीं पाता है. जबकि Bruce Banner कभी भी Hulk बन जाता था और इसका सीक्रेट था कि ये हमेशा गुस्से में हीं रहता था, जो कि The Avengers में खुद Bruce Banner ने कहा था. इस बार Bruce Banner और Hulk दोनों के हीं बुरे वक्त चल रहे हैं.

जबसे Thor: Ragnarok मूवी रिलीज़ हुई है तब से Thor और Hulk दोनों की खूब पिटाई हुई है और ऐसा लगता है कि इन दोनों का समय हीं ख़राब चल रहा है. Thor की इतनी बुरी हालत हमने कभी नहीं देखा था और Hulk भी पिछले कुछ मूवी से बच्चे की तरह हीं काम कर रहा और लगता है की Marvel इन दोनों कैरेक्टर पर फोकस नहीं कर रहा है.

Bruce Banner जब Avengers: Infinity War में Hulk बनने की कोशिश कर रहा होता है तब उसका प्रतिरूप Thanos से मार खाकर इतना डर जाता है कि बाहर आने की हिम्मत हीं नहीं हो रही थी या फिर Marvel उसे निकलना नहीं चाहता था और Hulk इसलिए Thanos से हार जाता है क्योंकि उसे युद्ध करने के तरीके नहीं आते हैं जबकि दूसरी और Thanos की लड़ने की कुशलता Hulk को मात दे देती है.


  • This article is not official it is fan made imagination.

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng