जानिए क्यों Marvel अपने मूवी में Trailer के कुछ सीन नहीं दिखता है
दोस्तों, अगर आपने Avengers: Infinity War मूवी देख लिया है तो आपको ऐसा जरूर लगा होगा कि
आपने जो भी सीन अथवा दृश्य मूवी के trailer में देखा था उनमें से कुछ सीन को मूवी से मानो गायब हीं कर
दिया गया हो तो आज इस आर्टिकल में यही बताया गया है कि आखिर Marvel ऐसा क्यों करता है. ये हमारा और हमारे टीम के
सदस्यों का मानना हैं.
Avengers: Infinity War मूवी रिलीज़ हो चुकी है और
आप सबने लगभग मूवी देख हीं ली होगी और उसमे देखा होगा कि Marvel के द्वारा दिए गए दोनों trailer के सीन हमें मूवी में देखने को नहीं मिला,
हमारा ऐसा मनना है कि अगर आपने Trailer में जो देखा और फिर वही
सीन आपने मूवी में देखा तो आप उतने Surprise नही होओगे इसलिए marvel कहीं न कहीं हमें Surprise करने की कोशिश करता रहा है और इसलिए Marvel अपने मूवी के Trailer के सारे सीन हमें मूवी में नहीं दिखता है.
दूसरी बात इस सबके पीछे कहीं न कहीं ये बात भी हो सकती है
कि, Marvel अपनी Comics भी रिलीज़ करती और उसके Reader पुरे दुनिया में हैं इसलिए Marvel की ये सोच हो सकती है फैन्स कहीं अंदाजा न लगा
ले आने वाली मूवी के बारे में और ये सब Piracy से बचने के लिए भी किया जाता है.
इसके लिए Marvel अलग से कई सारे सीन शूट
करता है.
ConversionConversion EmoticonEmoticon