Avengers: Infinity War मूवी में Avengers किस तरह से हरा सकता था Thanos को, जानिए

दोस्तों, इस आर्टिकल में Marvel के द्वारा किखी गयी Script से हटकर बातें करेंगे और इस आर्टिकल में कुछ बातें मूवी से भी ली गयी है तो अगर आप Spoil होना नहीं चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को बंद कर सकते हैं.

Avengers: Infinity War भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि आपने मूवी देखे ली होगी क्योंकि Marvel के असली फैन्स इन सब कामों में पीछे नहीं रहते क्यों सही कहा ना. इस आर्टिकल में उन तरीकों के बारे में बताएँगे जिससे Thanos को हराया जा सकता था.

सबसे पहले Vision अपने सर पर लगे हुए Mind Stone की सुरक्षा खुद कर सकता था क्योकि उसके पास किसी भी वास्तु या व्यक्ति के आर-पार जा सकता है. जब Thanos उसे पकड़ने आता है तो वो Thanos के आर-पार हो जाता जिससे Vision महाराज Thanos के पकड़ में नहीं आता तो और तब Thanos के हाथ से Wanda उसका Infinity Gauntlet छीन लेती तब Thanos हार सकता था.

जब Titan ग्रह पर लड़ाई के दौरान सभी Thanos से उसका Infinity Gauntlet छीन रहा होता है तभी Star Lord का गुस्सा होकर Thanos पर हमला करना. Titan ग्रह पर हो रहे इस युद्ध में लगभग सभी ने मिलकर Thanos का Infinity Gauntlet लगभग निकाल हीं लिया होता है लेकिन तभी Star Lord, Thanos के ऊपर हमला कर देता है जिससे उस पर बनाया गया Mantis का संतुलन बिगड़ जाता है और Thanos चेतना अवस्था में आकर फिर से हमला कर सबको हरा देता है.

तीसरा, जब Doctor Strange के पास Time Stone था तो वो समय में पीछे जाकर उन सभी स्थान पर उन सभी Infinity Stones को Thanos के हाथ लगने से बचा सकता था या फिर समय में आगे जाकर Thor को ये बता देता की वह उसके सीने पर वार करने के बजाय Thanos के सर पर वार कर उसे मार डाले.
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng