Who died in Avengers Infinity War


जानिये Avengers: Infinity War में कौन-कौन से सुपरहीरोज मरते हैं [Spoiler Alert]

दोस्तों, भारतीय सिनेमाघरों में Avengers: Infinity War जो कि मार्वल की तरफ से अब तक की सबसे बेस्ट मूवी साबित हो रही है तो इस आर्टिकल में हमने उन सुपरहीरोज के बारे में बात किये हैं जो कि इस मूवी में मारें गए हैं, तो इस कारण  से इस आर्टिकल में Spoilers होंगे तो जो भी ये मूवी नहीं देखें है, वे अभी इस आर्टिकल को पढना बंद कर सकते हैं.

 सबसे पहले ‘Thanos’ के Infinity Gauntlet में पॉवर स्टोन देखने को मिलता है और वह उसे जेंडार से लेकर आता है और इससे ये साबित होता है कि Thanos ने जेंडार के लोगो का भी खत्म किया होगा और वहां से वो पॉवर स्टोन लेके आता है.

उसके बाद ‘Thanos’ एक शिप पर कब्ज़ा करता जो कि एसगार्ड का शिप होता है और वहां ‘Thanos’ एसगार्ड के हाईमडैल और लोकी दोनों को मार देता है. अब ‘Thanos’ के हाथ के काउंटलेट में हमें रियलिटी स्टोन दीखता है जो कि Collector के पास था तो ‘Thanos’ गलेक्टोर से रियलिटी स्टोन लेने के बाद उसे यूँ हीं नहीं छोड़ दिया होगा, इसका मतलब Collector भी मारे गए होंगे.

अब हम बढ़ते है मूवी के असली सुपरहीरोज के तरफ जो कि इस मूवी में मारे जाते हैं. Thanos ने ‘सोल स्टोन’ को पाने के लिए, उसने खुद गमोरा (जो की एक गार्डियन है) को एक ऊंचे पहाड़ के चोटी से निचे फ़ेंक देता है. इसके बाद उसने विज़न को मारकर उससे माइंड स्टोन लेता है.

मूवी के अंत में जब ‘Thanos’ के एक चुटकी बजाते हीं आधी यूनिवर्स ख़तम हो जाती है तो उसमे हमें जो Di-meterialized होते दिखतें है वे हैं ब्लैक पैंथर, स्पाइडरमैन, डॉक्टर स्ट्रेंज, वाइट वूल्फ, स्कारलेट विच, फाल्कन, स्टार लार्ड, के साथ-साथ मरिया हील और निक फ्यूरी भी Di-meterialized होते दिखाए गए हैं. अगर इस मूवी के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं.

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng