Avengers: Infinity War Quiz 2


अगर आपने Avengers: Infinity War देख ली है तो बताइए इन पांच सवालों के जबाब


दोस्तों,[इस सीरिज के दुसरे अंक में आपका स्वागत है] अगर आपने Avengers: Infinity War मूवी देख लिया है तो आपने उस मूवी में क्या देखा और इस आर्टिकल में आपकी यादाश्त और समझने की शक्ति का परीक्षण किया जाएगा तो चलिए बढ़ते है पहले सवाल की ओर.

पहला प्रश्न: Avengers: Infinity War में Wong के पास कितने पैसे होते हैं?

दूसरा प्रश्न: Avengers: Infinity War में Thor का हथियार किस ग्रह पर और उसे कौन बनता है?

तीसरा प्रश्न: Avengers: Infinity War मूवी में Doctor Strange ने समय में आगे जाकर Thanos से कितने बार लड़ाई करता है और कितने बार जीतता है?

चौथा प्रश्न: इस मूवी में आत्मा का पत्थर यानी Saul Stone कहाँ होता है?

पांचवां प्रश्न: Infinity War मूवी में Thor के नए हथियार को कौन पूरा करता है?

दोस्तों, अगर आपने इस मूवी को अच्छी तरह से देखा और समझा है, तो आप इन सभी सवालों के जबाब जानते हीं होंगे और एक MCU के फैन या मार्वल फैन इस चुनौती को स्वीकार कर मुस्कराते हुए इसका जबाब देगा.

इन सभी सवालों के जबाब देने के लिया आपको इस आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न संख्या देकर अपने उत्तर को कमेंट करें या फिर आप सिर्फ Answers देकर कमेंट कर सकते हैं और ध्यान रहे कि आप ये काम बड़ी ईमानदारी से कर रहे हो और हरेक प्रश्न के उत्तर के बाद Comma का प्रयोग अवश्य करें ताकि हमें उसे समझने में कोई परेशानी नहीं हो.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसका अगला आर्टिकल पोस्ट करने में मुझे ख़ुशी होगी और आपको ये पसंद आप इस आर्टिकल को लाइक कर हमें बता सकते हैं.                                                                         

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng