Avengers: Infinity War Quiz 1


अगर आपने Avengers: Infinity War देख ली है तो बताइए Avengers: Infinity War Quiz 1


दोस्तों, अगर आपने Avengers: Infinity War मूवी देख लिया है तो आपने उस मूवी में क्या देखा और इस आर्टिकल में आपकी यादाश्त और समझने की शक्ति का परीक्षण किया जाएगा तो चलिए बढ़ते है पहले सवाल की ओर.

पहला प्रश्न: Avengers: Infinity War में Iron Man के सूट में किस Technology का उपयोग किया गया है? 

दूसरा प्रश्न: Avengers: Infinity War में Iron Man का डिजिटल असिस्टेंट का नाम क्या है? जो उसके सूट को संचालित करने में मदद करता है ?

तीसरा प्रश्न: Avengers: Infinity War मूवी में Spider-Man के सूट का नाम क्या होता है और टोनी स्टार्क उसे किस कोड नाम से पुकारता है?

चौथा प्रश्न: इस मूवी में वास्तविकता का पत्थर यानी Reality Stone कहाँ और किसके पास होता है?

पांचवां प्रश्न: Infinity War मूवी में Thor के नए हथियार का नाम क्या होता है? 

दोस्तों, अगर आपने इस मूवी को अच्छी तरह से देखा और समझा है, तो आप इन सभी सवालों के जबाब जानते हीं होंगे और एक MCU के फैन या मार्वल फैन इस चुनौती को स्वीकार कर मुस्कराते हुए इसका जबाब देगा.

इन सभी सवालों के जबाब देने के लिया आपको इस आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न संख्या देकर अपने उत्तर को कमेंट करें या फिर आप सिर्फ Answers देकर कमेंट कर सकते हैं और ध्यान रहे कि हरेक प्रश्न के उत्तर के बाद Comma का प्रयोग अवश्य करें ताकि हमें उसे समझने में कोई परेशानी नहीं हो.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसका अगला आर्टिकल पोस्ट करने में मुझे ख़ुशी होगी और आपको ये पसंद आप इस आर्टिकल को लाइक कर हमें बता सकते हैं.
Oldest

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng