Superhit Action films of Salman Khan[सलमान खान की सुपरहिट एक्शन फ़िल्में]

सलमान खान की सुपरहिट एक्शन फ़िल्में

दोस्तों, इस आर्टिकल में सलमान खान की सुपरहिट एक्शन फिल्मों के बारे में बताया गया है. वैसे तो सलमान की हर फिल्मों में लगभग एक्शन देखने को मिलती है और सलमान की कॉमेडी तो उस फिल्म की खासियत होती, तो आज ये आर्टिकल उसी के बारे में है.

सलमान की सुपरहिट एक्शन फिल्मों के सूचि में पहले स्थान पर आता है ‘गर्व’ [Watch/Download]इस मूवी में सलमान और शिल्पा शेट्टी दोनों की एक साथ एक्टिंग देखने को मिलेगी. ये मूवी मेरे अनुसार आप सबों को काफी पसंद आएगी और अगर आपने ये मूवी देखा है तो अपनी राय हमें कमेंट करें.

अगली फिल्म जिसमें सलमान खान की एक्टिंग की सारी निखार देखने को मिलती है वो है ‘तेरे नाम’[Watch/Download] इस मूवी में सलमान के साथ-साथ भूमिका चावला ने भूमिका निभाई है और ये फिल्म ‘Love Story’ फिल्म होने के साथ-साथ एक एक्शन फिल्म भी है. इस मूवी के आधार पर जब कोई बीच से बाल सँवारता है तो उसे ‘तेरे नाम’ कहा जाता है और ये बात उसी फिल्म के आने के बाद से प्रचलित हुआ है .

एक्शन फिल्मों में सलमान की अगली फिल्म है ‘बॉडीगार्ड’ [Watch/Download]और इस मूवी में सलमान के साथ-साथ करीना कपूर और हेज़ल कीच ने मिलकर एक्टिंग किया है और ये मूवी भी एक एक्शन फिल्म है.

सलमान की अगली एक्शन फिल्म है ‘वांटेड’[Watch/Download] इस मूवी में सलमान एक पुलिस ऑफिसर का रोल Play करता है और इस मूवी में सलमान और आयेशा टकिया साथ नजर आई थी. इस तरह से ये मूवी सलमान के एक्शन फिल्मों में सबका बाप माना जाता है.

अब सलमान खान की अगली फिल्म है ‘जय हो’ [Watch/Download]इस मूवी में सलमान के साथ-साथ तब्बू, डेज़ी साह नज आयी थी और ये फिल्म भी सुपर एक्शन फिल्म है और ‘एक था टाइगर’ इस मूवी में सलमान और Katrina Kaif एक साथ नजर आये थे, और ‘किक’ मूवी में सलमान और जैकलीन साथ नजर आये थे. अब बचे दबंग और दबंग 2 ये दोनों मूवी तो बच्चे-बच्चे जानते हैं.

इसी तरह के और आर्टिकल पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं.धन्यवाद.

Previous
Next Post »