Superhit songs of Priyanka Chopra


प्रियंका चोपड़ा के कुछ सुपरहिट गाने

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है प्रियंका चोपड़ा की वे गाने जो दर्शकों के जुबान पर होते है और भारतीय उसे काफी पसंद करते हैं.

पिछले कुछ सालों से हमें प्रियंका चोपड़ा का जलवा देखने को नहीं मिलें हैं और वो अब एक अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस की तरह एक सीरियल में काम करती है और हमें उनके फिल्म पिछले कुछ सालों से नहीं देखने को मिली है और अगर मई सही हूँ तो उनका अंतिम फिल्म गंगाजल था. अगर अब वे बॉलीवुड में काम नहीं करती है तो क्या हुआ उनके गाने और उनके दिए गये फिल्म अगर हम फिर से देखटे हैं तो ऐसा लगता है मानो आज हीं रिलीज़ हुयी हैं. इस आर्टिकल में आपको कुछ मजेदार गानों के नाम दिए गए हैं.

प्रियंका चोपड़ा की पहली गाना जो हरेक के जुबान पर रहती है वो है ‘आएगा मजा बरसात में’ ये गाना अंदाज फिल्म से लिया गया है और इस गाने में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने डांस किया है. इस गाने के कारण हीं अंदाज मूवी में लगभग जान सी आ गयी थी.

अब जो अगला गाना है उसका नाम है ‘अल्लाह करे दिल न लगे किसी से’ ये गाना भी फिल्म अंदाज से ली गयी है और ये गाना भी कमल का है. इस गाने में लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने मिलकर एक्टिंग किया है और ये गाना दर्शकों को काफी पसंद भी हुआ था.

प्रियंका चोपड़ा का ये गाना सुपरहिट है ये तो सभी जानते हीं होंगे और उसका नाम है ‘मुझसे शादी करोगी’,ये गाना फिल्म मुझसे शादी करोगी से लिया गया है और इस मूवी में और इस गाने में अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा ने सुपरहिट Comedic डांस किया है.

अब जो गाना है वो आपने आगर देखि है तो हमें Comment में बतायें कि वो गाना आपको कैसा लगा और अगर आपने वो गाना नहीं देखा है तो आप जरूर देखें और ये गाना हमरे ब्लॉग पर मिल जाएगा या फिर आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते हैं. उस गाने का नाम है ‘ माही माही माही मेनू छल्ला पावा दे’ ये गाना फिल्म ‘किस्मत’ से लिया गया है. गाने तो औ भी है लेकिन उन गानों के नाम अगले भाग में प्रकाशित किया जाएगा और उसके लिये आप हमें Follow कर सकते हैं . धन्यवाद. 

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng