दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है की Allu Arjun की पांच सुपरहिट एक्शन मूवी के बारे में और मुझे उम्मीद है की ये हमारी तरफ से
बनाई गयी फिल्मों की सूचि आपको पसंद आएगी. इस आर्टिकल में 2017-18 में आयी Allu Arjun के फिल्मों को नहीं बताया गया है.
Allu Arjun एक तेलुगु के अभिनेता है और ये एक्शन की
दुनिया में बहुत हीं बवाल मचाया है और जब सब भारतीय उनकी फिल्मों को देखते हैं तो
मानो ऐसा लग रहा हो कि चीन की करते और Martial Arts की कला इनके एक्शन के आगे
फीकी पद रही हो और जब इतनी एक्शन हमारे फिल्मों में देखि जाती है तो हमें अपने
सिनेमा जगत पर गर्व होता है. अब Allu Arjun के पांच सुपरहिट एक्शन मूवी के बारे में बताने
जा रहा हूँ और उनकी सूचि निचे दी गयी है.
इनकी फिल्मों के सूचि में एक्शन के अनुसार पहले
स्थान पर फिल्म ‘Badrinaath’ आता और ये फिल्म 2011 में रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म को V.V.Vinayak ने निर्देशित किया था. इस
मूवी में बहुत एक्शन है और ये फिल्म हमारे फिल्मो की सूचि में पहला स्थान प्राप्त
करता है.
अगला मूवी है ‘Iddarammayilatho’ इस मूवी में Amla Paul और Catherine Teresa के साथ-साथ Allu Arjun की एक्शन भी देखने को
मिलती है. इस मूवी को 2013 में रिलीज़ किया गया था और ये फिल्म सुपरहिट
एक्शन मूवी में दुसरे स्थान पर आता है.
तीसरा मूवी है ‘julai’ इस मूवी में आपको उतने
एक्शन देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन ये मूवी बड़ी हीं सुपरहिट है और ये दिमाग की
सोचने के क्षमता के आधार पर बनायी गयी है.
अब चौथे स्थान पर आता है ‘Rudhramadevi’ और ये मूवी 2015 में रिलीज़ की गयी थी और ये मूवी काफी हीं
अच्छी मूवी है.
अब आखरी स्थान पर आता है Allu Arjun का सुपरहिट मूवी और इसका नाम है ‘Son of Satyamurthi’ ये मूवी एक Blockbuster मूवी है और इस मूवी को भी 2015 में हीं रिलीज़ किया गया था.
ConversionConversion EmoticonEmoticon