Jacqueline's 5 best dance songs.[HINDI]

जैकलीन के वो 5 गाने, जिनमें किया है उन्होंने ज़बरदस्त डांस 

दोस्तों, इस इस आर्टिकल में बताया गया है कि वे गाने जिन पर जैकलीन ने डांस सुपरहिट किया है. इस आर्टिकल में जो गाने अच्छे हैं उसे भी शामिल किया गया है और मुझे उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को जरूर लाइक करोगे.

जैकलीन के गानों में अक्सर डांस बहुत है अच्छे हीं होते हैं लेकिन मेरे टीम के Opinions के अनुसार कुछ गानों की सूचि निचे दिए गए है.

जैकलीन के गानों के सूचि में सबसे पहला स्थान इस गाने का आता है और वो है ‘आपका क्या होगा’. इस गाने पर जैकलीन ने अपनी डांस की योग्यता से सारे दर्शकों के लिए एक जबरदस्त जलवा बिखेरी है.

अब अगला गाना है और ये गाना ‘Baaghi 2’ फिल्म से लिया गया है और इसका नाम हैं ‘एक दोतीन चार’. इस गाने में भी उन्होंने जबरदस्त डांस किया है और इस गाने पर माधुरी दीक्षित ने भी डांस किया है. उनके सुपरहिट गानों के आर्टिकल देखने के लिए हमारे blog पर जा सकते हैं.

जैकलीन के गानों की सूचि में मैं तीसरे स्थान पर रखता हूँ इस गाने को जिसका नाम है ‘दिल संभल जा जरा’ इस गाने में उन्होंने डांस नहीं किया है लेकिन ये गाना आपको बेहद पसंद आएगी.


गानों के सूचि में अगले गाने यानी चौथे गाने का नाम है ‘right now’ ये गाना जैकलीन के गानों में एक अपनी अलग पहचान बनाए रखी है और शायद हीं ऐसा कोई ऐसा होगा कि उन्होंने इस गाने को नहीं सुना होगा.

अब जैकलीन के गानों की सूचि में सबसे आखिरी यानी पांचवां गाना है और आपसे कि आप एक बार इस गाने को जरूर देखें और इस गाने का नाम हैchittiyaan kalaiyaan ’ ये गाना फिल्म ‘Roy’ से ली गयी है और आप इस गाने को एक बार देखोगे तो बार-बार देखने को दिल करेगा.
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng