Marvel के पांच खतरनाक Villains
दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है Marvel के पांच ऐसे villains को जिसको सबसे शक्तिशाली माना जाता है और जिसे
आप एक बार देखने के बाद भूल नहीं सकते है. इस आर्टिकल में जिसके भी नाम दिए गए वे
सब बढ़ते क्रम में दिए गए हैं यानी पांचवा सबसे शक्तिशाली होगा.
इस आर्टिकल के सबसे पहले villain के रूप में है, Red Skull. ये सबसे पहले marvel के फिल्म Captain America: The First Avenger में introduce करवाया गया था. वैसे तो इसने कोई तबाही तो नहीं
मचाई थी लेकिन Captain America के दोनों मूवी की आने की संभावना देकर गया था. Red Skull ने Space Stone के मदद से जो हथियार बनाये थे बस उसने उसी से
हीं तबाही मचाई थी, लेकिन जो भी हो हथियार कमाल का था.
Marvel के villain के सूचि में दुसरे स्थान
पर आता है Loki, वैसे तो इसकी दिमाग अब ठिकाने पर आ गयी है
लेकिन जब ये पहली बार Villain के रूप में आया था तो इसका घमंड इतना था कि
मानो खुद Thanos का बाप हो.
अब अगले villain के रूप में और तीसरे
स्थान पर आता है Dormammu. ये मेरे लिए अब तक के सबसे खतरनाक villain है और ये एक अँधेरी दुनिया के होने के कारण ये बहुत शक्तिशाली है, हालाँकि ये
मूवी में हार गया क्योंकि Dr. Strange ने अपनी बुद्धि का
इस्तेमाल कर इसे धुल चटा दिया.
Marvel Cinematic
Universe के सबसे नौजवान villain के रूप में और चौथे स्थान
पर आता है Ultron. वैसे तो ये villain खतनाक के मामले में Dormammu से कम है लेकिन ये Vision के द्वारा मारे जाने के बाद भी शायद नहीं मरा है
और ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा है कि ये Avengers 4 में फिर से दिख सकता है
क्योंकि एक Avengers: Infinity War के एक Animated मूवी में ऐसा हीं कुछ दिखया गया और ये मूवी देखने के लिए आप हमारे blog पर visit कर सकते हैं.
Click Here to Watch Ultron in Infinity War movie (animated)
अब सबसे आखरी Villain है Thanos और इसकी कुंडली आपको पता हीं होगी.
Thanos का death देखने के लिए Click Here
1 comments:
Click here for commentsNo more live link in this comments field
ConversionConversion EmoticonEmoticon