Best 9 dances or songs of Madhuri Dixit Explained in HINDI

माधुरी के वो 5 गाने, जिनमें ज़बरदस्त डांस से उन्होंने सबका दिल जीता


दोस्तों, इस इस आर्टिकल में बताया गया है कि वे गाने जिन पर माधुरी दीक्षित ने डांस करके सबका दिल जीत लिया है और ये एक बात आज समय के अभाव के कारण Marvel की कोई अपडेट नहीं दे सका तो जल्दी-जल्दी में यही आर्टिकल लिख डाला हूँ, मुझे उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को जरूर लाइक करोगे.

माधुरी दीक्षित के गानों में अक्सर डांस बहुत है अच्छे होते हैं लेकिन मेरे टीम के Opinions के अनुसार कुछ गानों की सूचि निचे दिए गए है.

माधुरी दीक्षित के गानों के सूचि में सबसे पहला स्थान इस गाने का आता है और वो है ‘दिल लोए-लोए, आजा- आजा रे माही’ [Click Here to Watch] इस गाने पर माधुरी दीक्षित ने अपनी डांस की योग्यता से सारे दर्शकों के लिए एक जबरदस्त जलवा बिखेरी है अगर विश्वास नहीं होता तो आप ये गाने देख सकते हो और हमें comment box में अपना फीडबैक जरूर देना.


अब अगला गाना है और ये गाना ‘साजन’ फिल्म से लिया गया है और इसका नाम हैं ‘तू शायर है, मैं तेरी शायरी’[Click Here to Watch] इस गाने में भी उन्होंने जबरदस्त डांस करके सभी अभिनेत्री को पीछे छोड़ दिया है.
माधुरी दीक्षित के गानों की सूचि में मैं तीसरे स्थान पर रखता हूँ इस गाने को जिसका नाम है ‘धक-धक करने लगा’ [Click Here to Watch]इस गाने में उन्होंने इस गाने के अनुसार उन्होंने perfectly डांस किया है और ये गाना ‘बेटा’ फिल्म में दिया गया है.

गानों के सूचि में अगले गाने यानी चौथे गाने का नाम है ‘आजा नांचले-नांचले यार’ [Click here to watch]ये गाना माधुरी दीक्षित के गानों में एक अपनी अलग पहचान बनाए रखी है और शायद हीं ऐसा कोई ऐसा होगा कि उन्होंने इस गाने को नहीं सुना होगा और ये एक समय हरेक के जुबान पर रहने वाला गाना बन चूका था.

अब माधुरी दीक्षित के गानों की सूचि में सबसे आखिरी यानी पांचवां गाना है और आपसे कि आप एक बार इस गाने को जरूर देखें और इस गाने का नाम है ‘ मैं क्या करूं, क्या करूं ’ [Click here to Watch] ये गाना फिल्म ‘वजूद’ से ली गयी है और आप इस गाने को एक बार देखोगे तो बार-बार देखने को दिल करेगा.


अब अगला गाना है और ये गाना ‘तेजाब’ फिल्म से लिया गया है और इसका नाम हैं ‘एक दो तीन चार’[Click here to watch] इस गाने में भी उन्होंने जबरदस्त डांस करके सभी अभिनेत्री को पीछे छोड़ दिया है.

माधुरी दीक्षित के गानों की सूचि में मैं सातवें स्थान पर रखता हूँ इस गाने को जिसका नाम है ‘ जोड़ा- जोड़ी चने के खेत में’ [Click here to watch]इस गाने में उन्होंने इस गाने के अनुसार डांस किया है और ये गाना ‘अंजाम’ फिल्म में दिया गया है.

गानों के सूचि में अगले गाने यानी आठवें गाने का नाम है ‘दिल डोला रे डोला रे डोला’[Click Here to watch] ये गाना माधुरी दीक्षित के गानों में एक अपनी अलग पहचान बनाए रखी है और शायद हीं ऐसा कोई ऐसा होगा कि उन्होंने इस गाने को नहीं सुना होगा और ये एक समय हरेक के जुबान पर रहने वाला गाना बन चूका था.


अब माधुरी दीक्षित के गानों की सूचि में सबसे आखिरी यानी नोवां गाना है ‘हमको आज कल है इन्तजार ’ [Click Here to watch]ये गाना फिल्म ‘सैलाब’ से ली गयी है और आप इस गाने को एक बार देखोगे तो बार-बार देखने को दिल करेगा.

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng