Five Best movies of Aamir Khan( आमिर खान के 5 बेहतरीन फ़िल्में)


आमिर खान के 5 बेहतरीन फ़िल्में

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि आमिर खान के 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जिनमें आमिर खान ने अपना एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए लोगों का मनोरंजन किया है और इनकी फिल्मों में हमें कुछ अलग हीं देखने को मिलता है और जब ये एक्टिंग करते हैं तो लग रहा है जैसे कि वो एक वास्तविक character हो.

आमिर खान के फिल्मों की सूचि उनके लोकप्रियता को देखकर बनाया गया और इस आर्टिकल के लिए हमें अपने टीम की राय लेने पड़ें है और उसी के आधार पर ये आर्टिकल लिखी गयी है.

आमिर खान के फिल्मों की सूचि में पहला फिल्म आता है ‘रजा हिन्दुस्तानी’ और ये फिल्म उस समय और अभी तक हमने बहुत से लोगों को बार-बार देखते हुए देखा है. इस फिल्म को 1996 में रिलीज़ किया गया था और इसमें आमिर खान ने राजा हिन्दुस्तानी के character का रोल  play था. इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था और इनके निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड के फिल्मों में जानी जानी लगी.

अब आमिर की फिल्मों के सूचि में अगला नाम है यानी दूसरा नाम है ‘इश्क’ इस मूवी में भी उन्होंने राजा के रोल को play किया है और इस मूवी में उन्होंने कॉमेडी की सारी हदें पार कर ली थी और इनके साथ अजय देवगन का रोल play करना इस फिल्म को और भी मजेदार बनाया था और आपसे गुजारिश है अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आप एक बार जरूर देखें.

अब तीसरे स्थान पर मैं आमीर के आब तक के काम की फ़िल्में जो बड़े बूढों और सभी बच्चों के लिए एक आदर्श फिल्म है और ये एक motivational फिल्म भी है, इसका नाम है ‘Three Idiot’ इस फिल्म में भी उन्होंने जबदस्त कॉमेडी की है और ये फिल्म छात्र के प्रति उनके अभिभावक और शिक्षक से जुड़ी हुई है.

अब अगले फिल्म का नाम है ‘मेला’ ये फिल्म एक गाँव पर आधारित फिल्म और इस गावं में लोगों को अपना भय दिखाकर एक आतंकवादी शाशन करत़ा है और इस फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी दोनों के तड़के देखने को मिलेंगे.

आमिर के फिल्मों की सबसे आखरी फिल्म है ‘दंगल’ और एक बोनस फिल्म है ‘पी के’. ये दोनों फिल्मे हाल हीं में रिलीज़ किया गया है और इसके बारे में सभी जानते होंगे और इसके बारे मैने भाषण देना जरूरी नहीं समझता


अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो आप 'MoviXplain' को Follow कर सकते हैं.

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng