Best 4 comedy movies of Aamir Khan( आमिर खान के 4 बेस्ट कॉमेडी फ़िल्में )


कौन कहता है कि सिर्फ कपिल हीं कॉमेडी कर सकता ये देखिये इनके फिल्मों को मिलेंगे कॉमेडी के भरपूर तड़के

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि आमिर खान के 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जिनमें आमिर खान ने अपना एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए लोगों का मनोरंजन किया है और इनकी फिल्मों में हमें कुछ अलग हीं देखने को मिलता है और जब ये एक्टिंग करते हैं तो लग रहा है जैसे कि वो एक वास्तविक character हो.

आमिर खान के फिल्मों की सूचि उनके लोकप्रियता को देखकर बनाया गया और इस आर्टिकल के लिए हमें अपने टीम की राय लेने पड़ें है और उसी के आधार पर ये आर्टिकल लिखी गयी है.

अब आमिर की फिल्मों के सूचि में पहला नाम है ‘इश्क’ इस मूवी में भी उन्होंने राजा के रोल को play किया है और इस मूवी में उन्होंने कॉमेडी की सारी हदें पार कर ली है और इनके साथ अजय देवगन का रोल play करना इस फिल्म को और भी मजेदार बनाया था और आपसे गुजारिश है अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आप एक बार जरूर देखें.

अब तीसरे स्थान पर मैं आमीर के आब तक के काम की फ़िल्में जो बड़े बूढों और सभी बच्चों के लिए एक आदर्श फिल्म है और ये एक motivational फिल्म भी है, इसका नाम है Three Idiot’ इस फिल्म में भी उन्होंने जबदस्त कॉमेडी की है और ये फिल्म छात्र के प्रति उनके अभिभावक और शिक्षक से जुड़ी हुई है साथ-साथ हीं उन्होंने जबरदस्त कॉमेडी भी किये हैं.

अब अगले फिल्म का नाम है ‘मेला’ ये फिल्म एक गाँव पर आधारित फिल्म और इस गावं में लोगों को अपना भय दिखाकर एक आतंकवादी शाशन करत़ा है और इस फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी दोनों के तड़के देखने को मिलेंगे.

आमिर के फिल्मों की सबसे आखरी फिल्म है ‘पी के’ इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी के बहुत सारे तड़के डाले हैं और इस मूवी को देखने के बाद हरेक फैन्स खुश होते हैं.

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो 'MoviXplain' को फॉलो जरूर करें.धन्यवाद.

Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng