क्या Quicksilver वापस आयेंगे Avengers 4 में, जानिये यहाँ
दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि, Quicksilver यानी Pietro Maximoff और Ultron जिसका अंत Avengers: Age of Ultron में हो चूका था, क्या उन दोनों characters का Avengers 4 में आने की संभावना है ?
Avengers: Age of Ultron में Introduce कराये गए जुड़वाँ टीम Wanda Maximoff और Pietro Maximoff जो कि दो अनोखी शक्ति के
रूप में सामने आये थे. पहले ये दोनों Avengers से बदला लेने के लिए Ultron के साथ रहता था और Ultron जब Mind Stone के मदद से अपने सपने का
निर्माण करता है तब Wanda Maximoff ने अपनी शक्ति से Ultron के दिमाग में चल रहे योजन को जान लेती है और ये बात दोनों जान जाते हैं कि Ultron इस दुनिया को मिटाने पर तुला हुआ है और इसलिए अपने सपने के रूप में Vision को बना रह है.
जब ये बातें इन दोनों को पता चलता है तब उसे
अपनी गलती पर अफ़सोस होता है और वे दोनों तब Captain America की मदद करने लगता है और
जब Ultron और Avengers की लड़ाई शुरू होती है तब वे दोनों उस लड़ाई में Ultron के खिलाफ शामिल होता और सारे Avengers के जिम्मेदारियों का
एहसास होता है. इसी लड़ाई के दौरान Pietro Maximoff अथवा Quicksilver की Hawkeye को Ultron के हमले से बचाने में
गोलियां लगने के कारण मौत हो जाती है. अब इस आर्टिकल का मुख्य तथ्य जो है क्या Quicksilver और Ultron अगले Avengers की मूवी में वापस आयंगे ?
इस तथ्य कि सही होने की संभावना 80% है, क्योंकि Avengers 4 के शूटिंग के दौरान Quicksilver का रोल Play करने वाले Aaron Taylor को उस सेट पर देखा गया है
और अगर Quicksilver वापस आ सकता है तो Ultron की भी वापस आने की संभावना है. ये बातें Avengers: Infinity War के Animated Movie वापस आया है और ये बाते पहले कई theories में revealed हो चुकी हैं.
Click Here to watch animated Avengers: Infinity war or Avengers 4 movie.
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसका अगला आर्टिकल पोस्ट करने में मुझे ख़ुशी होगी और आपको ये पसंद आप इस आर्टिकल को लाइक कर हमें बता सकते हैं.
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई हो तो “MoviXplain” को फॉलो कर सकते हैं इसी तरह के तथ्यों के बारे में जानने के लिए, क्योंकि ये “MoviXpalin” है. धन्यवाद.
ConversionConversion EmoticonEmoticon