Loki will back in Avengers 4 [ क्या Loki वापस आयेगा Avengers 4 में]


Avengers 4 के सेट पर देखा गया Tom Hiddleston को, तो क्या Loki वापस आएगा Avengers 4 में


दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है कि हाल हीं में एक Leaked फोटो से पता चलता है कि Tom Hiddleston का Loki स्वरुप हमें फिर से देखने को मिल सकता है.
Credit: Marvel
Avengers: Infinity War में मूवी के शुरुआत में हीं हमने Tom Hiddleston अथवा Loki को मरते हुए दिखया गया था और Thanos उससे कहा रहा होता है कि No more fake death और जब उसने ऐसा कहा तो सारे फैन्स नाराज हो गए और सोचा कि Loki की death स्थायी है. लेकिन Avengers 4 के शूटिंग के दौरान Tom Hiddleston को वहां देखा गया और इससे साबित होता है कि शायद Loki फिर से Entertain करते हुए दिख सकते हैं.  

Loki जो और जिसके कारण Avengers की पहली मूवी बनी थी और उसमें उसे हार का सामना करन पड़ा था और Thor के भी कई मूवी में उन्हें धोखा और हार का हीं सामना करना पड़ा था लेकिन पिछले कुछ फिल्मों में Loki हमें एक hero के रूप में दिखया है और वो Thor के मददगार साबित हुए हैं.

Thor को पकड़कर Thanos जब Loki से Space Stone मांगता है तब Thor का उत्तर आता है कि Space Stone का Asguard के साथ हीं तबाह हो गया है और जब Thanos के द्वारा Thor को यातना दी जाती है तब Thor को बचाने के लिए Space Stone को Thanos देने लगता है और ये काम एक Hero के रूप में दिखाया गया है.

अब Loki कैसे जिन्दा हो सकता है? इसके बारे में बाते करते हैं. इसके बारे में ये संभव है कि Loki शायद जानता होगा कि जिसके पास Power Stone है उसके आगे ये टिक नहीं सकता है और Loki ने अपने दुसरे स्वरुप को Thanos को मारने के लिए भेजा होगा और उसे Thanos मार देता है और इस तरह से Loki की फिर से जिन्दा होने की Theory को सच साबित कर सकता है.


Previous
Next Post »